महाविद्यालय के प्रबधंक व उनके पुत्रों पर प्राणघातक हमले का आरोप

गाजीपुर- दिलदारनगर क्षेत्र के चर्चित एसके बीएम महाविद्यालय के प्रबंधक व उनके पुत्रों के ऊपर उन्ही के गांव के निवासी ने प्राणघातक हमला करने व मुकदमा वापसी के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। धमकी से पीडित के पिता को हार्टअटैक आ गया और वाराणसी ले जाते समय मौत हो गयी। इस घटना की तहरीर तुफेल खां निवासी उसियां ने दिलदारनगर थाने में दी है। तुफेल खां ने बताया कि 1 जून को शाम छह बजे वह दिलदारनगर बाजार में घरेलू सामान लेने जा रहा था तभी उनके ग्रामवासी मजहर खां ने अपने लड़कों को हमे मारने के लिए ललकारा। जिसपर उनके लड़के अफजल, दानिश व सोनू ने हमको लाठी-डण्डे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट हमने थाने में दर्ज करायी। इसके बाद मजहर खां व उनके लड़के हमारे घर पर आकर धमकी देने लगे कि अगर मुकदमा वापस नही करोंगे तो जान से मार देंगे। जिससे हमारे पिता जी काफी तनाव में थे और रात में उनहे हार्टअटैक आ गया, वाराणसी ले जाते समय रास्ते। में ही उनकी मौत हो गयी

Leave a Reply