महिला आँगनबाडी कर्मचारियों का 9 अगस्त को लखनऊ मे धरना-प्रदर्शन

image

गाजीपुर- महिला आँगन बाडी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरिश पान्डेय के अह्वाहन पर ,अपनी लंबित माँगों को मनवाने के लिए 9 अगस्त को लखनऊ मे धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। लखनऊ धरने को सफल बानाने के लिए ,गाजीपुर महिला आँगनबाडी कर्मचारी संघ गाजीपुर के जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह “पुनीत” , जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा सिह ,जिला प्रभारी अमर नाथ दुबे ने संगठन के मंण्डल संरक्षक जे०सी०तिवारी के नेतृत्व मे गाजीपुर के बिभिन्न ब्लॉको का सघन दौरा और मिटिंग किया।  गाजीपुर की सभी कार्यकरतियों और सहायिकाओं को बताया गया की सभी लोग 8 अगस्त को गाजीपुर स्टेशन से छपरा -लखनऊ इक्सप्रेस से रात्री 8 बजे लखनऊ के लिए चला जायेगा।

Leave a Reply