महिला महाविद्यालय की छात्राओं का धरना

वाराणसी-बीएचयू महिला महाविद्यालय के सामने शनिवार को छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन किया। वे चीफ प्रॉक्टर को हटाने तथा छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे। महिला महाविद्यालय से सिंहद्वार तक रैली निकाल कर विरोध जताया।

छात्राओं ने कुलपति से मांग की कि वह चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह से इस्तीफा लें। इसको लेकर विश्वविद्यालय का मुख्यद्वार करीब आधा धंटा जाम रहा। लंका थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को शांत कराया तथा इस मुद्दे पर कुलपति से वार्ता करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।

छात्रों का आरोप है कि बुधवार की शाम चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद छात्र-छात्राओं को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। छात्र चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह द्वारा एक निजी चैनल को दिए गये बयान का विरोध करने पहुंचे थे। बताते हैं कि जिसमें बीते साल सितम्बर माह में छात्रा संग छेड़छाड़ की घटना को लेकर लंका गेट पर धरना चला।

Leave a Reply