महिला व पुरूष अस्पताल में खुला जनऔषधि केंद्र

गाजीपुर- महिला व पुरुष जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को अब सूई व दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में अब बाजार से सस्ती दर पर दवा मिलेगी। गोराबाजार स्थित जिला अस्पताल कैंम्पस में रविवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन गाजीपुर के जिलाधिकारी के . बालाजी, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इसके बाद नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने महिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर के मौके पर भाजपा नेता निर्गुणदास केशरी, विजय शंकर वर्मा, सभासद सुनील कुमार, जिला अस्पताल के सीएमएस सहित अन्य कर्मचारी व डाक्टर उपस्थित थे।