महीनों से फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में


गाजीपुर-शुहवल पुलिस ने गुरुवार की रात पटकनियां एवं सोनवल गांव में महीनों से फरार चल रहे वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
थाना अंतर्गत पटकनिया निवासी रहमान और सोनवल निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन के ऊपर कई वर्ष पहले सुहवल थाने में जान से मारने सहित कई संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसका मुकदमा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन न्यायालय के आदेश को अनसुना करते हुए ये दोनों उपस्थित नहीं हो रहे थे। कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने इन दोनों के खिलाफ बीते दिनों गैर जमानती वारंट जारी किया था। साथ ही सुहवल पुलिस को सख्त हिदायत दिया था कि दोनों अभियुक्तों को हर हाल में गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया जाए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में दोनों की तलाश में लग गई। इसी क्रम में रात में करीब आठ बजे प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दोनों अपराधी अपने घर से कहीं भागने की फिराक में हैं। यह सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरकत में आ गए और पुलिस कर्मियों के साथ पटकनिया और सोनवल गांव में पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। इस पर पुलिस ने दौड़ कर दोनों को पकड़ लिया।

Leave a Reply