गाजीपुर – बेख़ौफ़ चोरो का आतंक जनपद के लगभग हर हिस्से में देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र के तरका गांव की है, जहां मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर के अंदर से 30 हजार के बर्तन तथा आठ लाख के आभूषण और एक एलसीडी टी.वी. लेकर चोर चम्पत हो गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुर कर दी है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरका निवासी किसान बृजेश राय रोज की तरह मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद गांव के बाहर स्थित पम्पिंग सेट पर सोने चले गए। इसी दौरान रात करीब 11 बजे बिजली कटने पर गर्मी की वजह से मां और बेटे बृजेश साथ छत पर सोने के लिए चले गए। देर रात किसी समय चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए और कमरों में रखी आठ अटैची, फूल और पीतल के बर्तन, अन्य कीमती सामान के साथ एलसीडी टीवी लेकर फरार हो गए। घर से कुछ दूरी पर चोरों ने छह अचैटी खोलकर उसमें रखा सोने-चांदी के करीब आठ लाख के आभूषण और कीमती कपड़ा निकाल लिया। सुबह जागने पर परिवार के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma