मांगो की अनदेखी से कर्मचारी सरकार से नाराज़

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद गाजीपुर इकाई की मासिक बैठक दुर्गेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में बोलते हुए दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा हमारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर होने वाले पूर्व के धरना-प्रदर्शन 11व 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर स्थगित किया गया था।उस वक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारी 18 सूत्रीय मांगों को 1 माह के अंदर स्वीकार करने का वचन दिया था लेकिन एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने हमसे किए गए वादे का पालन नहीं किया।अतः पुनः प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 29 व 30 नवंबर को अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पूरे प्रदेश में धरना- प्रदर्शन करेगा। बैठक में राम बहादुर राम प्रकाश गुप्ता ,संदीप शर्मा ,बालेंद्र त्रिपाठी, श्रीकांत राय, विक्रम ,दिनेश, अभय ,पिंटू ,इमरान ,गुलाब बिंद इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी नेता उपस्थित हुए ।बैठक का संचालन ओंकार नाथ पांडेय ने किया।

Leave a Reply