उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब हाईस्कूल और इन्टर मिडिएट की मान्यता के लिए , विद्यालय के प्रतेक कमरे मे सीसीटीवी कैमरा और शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिये बायोमैट्रिक प्रणाली अनिवार्य कर दिया है। ईसी प्रकार मान्यता प्रदान करने मे व्यापत भ्रष्टार से निपट ने के लिये , आनलाईन आवेदन 30 सितंम्बर तक तथा 1 अक्टुर तक बिलंब शुल्क के साथा अवेदन करना होगा। इस के बाद कोई आवेदन स्वीकार नही होगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma