मानक को ताक पर रखकर निर्माण करा रहे है ठेकेदार
गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड से ऊंचाडीह होते पातेपुर तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर सड़क के पक्के निर्माण कार्य की शुरुआत पांच वर्ष पूर्व हुई थी। काफी दिनों से इस सड़क पर गिट्टी की कुटाई कर छोड़ दिया गया था। इस कारणजगह-जगह उखड़ कर आवागमन में खतरनाक हो गई थी। लेपन स्तर का कार्य शुरू हो गया है। अब तक करीब 200 मीटर का लेपन कार्य शुरू हुआ कि निर्माण कार्य में मनमानी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। शिकायत मिलते ही बुधवार की शाम को लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के अवर अभियंता राजेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौजूद मेठ रामअवतार यादव को जमकर डांट पिलाई।