मामूली विवाद मे मुलायम यादव को गोली मारा

गाजीपुर -बीते 21 मई को शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय गोकुल गांव में वालीवाल खेलते वक्त मुलायम यादव व अमरजीत सिह के बीच कहासुनी हो गई थी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर हटा दिया। आरोप है कि अमरजीत का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह बदले की भावना में सुलग रहा था। 23 मई को मुलायम व अन्य युवक गांव के मैदान में दौड़ लगा रहे थे, तभी अमरजीत अपने साथियों के साथ पहुंचा और दहशत बनाने की गरज से कई राउंड हवा में गोलियां दागी। साथ ही धमकी दी कि अगर आज के बाद कोई भी मैदान में पहुंचा तो ठीक नहीं होगा। गांव के युवकों ने उसकी इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया। शुक्रवार की देर शाम मुलायम व अन्य युवक ग्राउंड में दौड़ लगा रहे थे, तभी आरोपित अमरजीत अन्य साथियों के साथ पहुंचा और मुलायम को जान से मारने की नीयत से गोली पीछे से चला दी। गोली कमर के ऊपर लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो हमलावर भाग निकले। युवक मुलायम को गोली मारने की घटना से हर किसी में गुस्सा था। ग्रामीणों का आरोप है कि अमरजीत ¨सह मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। बात-बात पर किसी से भी भिड़ जाता है और गाली-गलौज करता है। अवैध असलहा रखने का भी आरोप मढ़ा। उसकी करतूतों से हर कोई आजिज आ गया है। शुक्रवार की रात युवक मुलायम को उसने गोली मारा तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे उसके घर धावा बोल दिए। लोगों का कहना है कि वह मिल गया होता तो कोई अनहोनी से भी इन्कार नहीं किया जा सकता था ।युवक मुलायम यादव को गोली मारने के मामले में आरोपितों के घर पुलिस रात के पहर छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले। अब पुलिस उनके नात-रिश्तेदार व साथियों के यहां तलाश रही है। साथ ही सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। वैसे पुलिस का कहना है कि आरोपित जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply