मारपीट मे कई घायल, तीन की हालत गंभीर

मरदह (गाजीपुर) – मरदह थाना क्षेत्र के सेवठा गांव में किसी बात को लेकर , शनिवार की रात दो पक्षों में तू तू मैं मैं के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में प्रथम पक्ष के दूधनाथ आयु 50 वर्ष, भंवरी देवी आयु 45 वर्ष ,मनोज आयु 25 वर्ष, विन्धाचल आयु 32 वर्ष, तथा दूसरे पक्ष के कमला आयु 50 वर्ष, राजकुमार आयु 26 वर्ष को गंभीर चोटें लगी । दोनों पक्ष के लोगों का इलाज मरदह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया । जहां दूध नाथ, मनोज तथा भंवरी देवी की हालत गंभीर होने पर , वहां के चिकित्सकों ने इन लोगों को इलाज के लिए गाजीपुर जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मरदह के अनुसार मामला संज्ञान में है ,और जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply