मार्च यानि हर बिभागों के अधिकारियों और बाबूओं के लूट का महिना
गाजीपुर : जिलाधिकारी के बालाजी ने लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति की अवधि निकट होने के कारण आनन-फानन में मार्गों का निर्माण कार्य कराकर भुगतान का प्रयास किया जा रहा है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी उन सड़कों की जॉच हेतु समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला विकासअधिकारी, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अवर अभियन्ता, विनियमित क्षेत्र हैं। जिलाधिकारी ने उक्त समिति को निर्देश दिया किशिकायत से सम्बन्धित मार्गों की जांच संयुक्त रूप से करते हुए सुस्पष्ट आख्या प्रस्तुत की जाय । समिति द्वारा जांच के दौरान निर्माण कार्य कीगुणवत्ता तथा मानक के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करेगी तथा किसी प्रकार की अनियमितता होने या लापरवाही ²ष्टिगत होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी