माले-ए-मुफ्त , दिल-ए-बेरहम

जमांनिया (गाजीपुर) – जमानिया कोतवाली के जुनेदपुर मोहल्ला निवासी राम सिंह कुशवाहा के अनुसार वह सीमा सुरक्षा बल की 43 वीं बटालियन में गोरखपुर में कार्यरत हैं । होली की छुट्टी में वह घर आया था , इस दौरान उसे नया ATM कार्ड मिला जिसे एक्टिवेट करने के लिए वह बैंक के का शटर गिरा हुआ था । एटीएम के बगल की दुकान पर वह मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंचा और दुकानदार से अपनी परेशानी बताई । इसके बाद दुकानदार उसका एटीएम लेकर मशीन पर पहुंचा और गार्ड से कह कर एटीएम का शटर खुलवाया । एटीएम का सटर खुलने के बाद वह कार्ड को मशीन में लगाकर एक्टिवेटेड करने लगा ।एटीएम एक्टिवेट करने के बाद वह कार्ड को लेकर अपने दुकान पर गया । राम सिंह के अनुसार दुशरे दिन जब मै अपने खाते से पैसा निकालने गया तो एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर , मै अपनी पासबुक लेकर बैंक गया। बैंक कर्मचारी ने जब मेरी पासबुक को अपडेट किया तो मेरे खाते का सारा बैलेंस गायब था । राम सिह कुशवाहा को बैंक कर्मचारियों ने बताया की आप के खाते से 39 बार आनलाईन खरीदारी की गयी है । 39 बार मे 74 हजार रूपया की खरीदारी किया गया है। राम सिह ने दुकानदार के खिलाफ जमांनिया कोतवाली मे लिखित तहरीर दे दिया है।