मिनरल वाटर प्लांट की आड़ में शराब की फैक्ट्री

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन इलाके से पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही में शराब बनाने से संबंधित सामानों के साथ 200 पेटी देसी शराब भी बरामद की है। इस कार्यवाही के दौरान किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही। कोतवाल जमानिया ने बताया कि जमानिया स्टेशन के पास एक मकान में आरओ मिनरल वाटर प्लांट की आड़ में अवैध शराब बनाए जाने का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 200 पेटी शराब की बरामदगी हुई है। इसके अलावा भारी मात्रा में खाली बोतलें और ढक्कन भी बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान शराब की पेटियों से भरी एक पिकअप भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।