ग़ाज़ीपुर

मिर्जापुर – हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार,शेष फरार

मिर्जापुर-दिनांक 10 अक्टूबर को थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटेवरा निवासी नीरज तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी भटेवर द्वारा अपने पड़ोसी अयोध्या प्रसाद तिवारी आदि 6 शातिर  अभियुक्तों के विरुद्ध जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर एक राय होकर लाठी डंडा वह बलम से प्रहार कर वादी के पिता प्रमोद तिवारी उम्र करीब 52 वर्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिन्हें इलाज हेतु सरोही अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।इसके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना विंध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विंध्याचल पर मुकदमा अपराध संख्या 200/ 2024 धारा 191(2) धारा 191(3)धारा 192, धारा 103 (1)बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त हत्याकांड की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए घटना से संबंधित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना विंध्याचल पर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 12 अक्टूबर20 24 को प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल चंद्र प्रकाश पांडे अपनी पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैपुरा चौराहे के पास से उपरोक्त घटना से संबंधित चार  शातिर अभियुक्तों 1-अयोध्या तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी, विजय तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी, विजय तिवारी पुत्र अयोध्या तिवारी, विकास दुबे पुत्र बृजभूषण दूबे, रमाशंकर सरोज पुत्र लुभावन सरोज समस्त निवासी गाना रामपुर थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन लाठी- झंडा व एक बल्लम बरामद किया गया। थाना विंध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 200 धारा 191(2) धारा 191(3)धारा 192 धारा 103(1) बीएनएस में साक्ष्यो के आधार पर 7 सी एल ए एक्ट की बढ़ोतरी कर  नियमानुसार अग्रिम विधि कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय/ जेल भेजा गया। उपरोक्त हत्या की घटना से संबंधित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तारी के संभावित स्थानों पर लगातार दबिस दी जा रही है।