मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240718-WA0114-6.jpg?fit=859%2C601&ssl=1)
गाजीपुर- गाजीपुर-हाजीपुर एनएच-31 पर थाना नोनहरा के शहबाजकुली गांव के पास मंगलवार को दोपहर में सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन के धक्के से सुवंती देवी (52) पत्नी बेचू यादव की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार रामाश्रय ने परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। तब जाकर करीब एक बजे आवागमन बहाल हुआ।
शहबाजकुली गांव निवासी सुवंती देवी दोपहर करीब ग्यारह बजे घास काटकर घर लौट रही थी। वह जैसे ही सड़क पार करने लगी उसी दौरान मुहम्मदाबाद की ओर जा रहे चार पहिया वाहन से धक्का लग गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण सुवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी होने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद परिवार के लोग भी मौके पर रोते-बिलखते पहुंचे।