गाजीपुर – 10 सितम्बर को बीर अब्दुल हमीद का सहादत दिवस है, उक्त अवसर पर धामूपुर गाजीपुर मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आगमन होने वाला है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते गाजीपुर के सरकारी महकमे काफी चौकन्ने नजर आ रहे है। हंसराज पुर से मलिकपुरा-सिखडी छपरी होते हुए दुल्लहपुर को जाने वाले मार्ग की कायाकल्प करने मे गाजीपुर का लोक निर्माण विभाग रात-दिन एक किये हुए है। विद्युत बिभाग भी काफी सक्रिय नजर आ रहा है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma