मुन्ना बजरंगी की हत्या और जेलों में सब कुछ उपलब्ध

बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेमप्रकाश की हत्या ने उत्तर प्रदेश की जेलों का पर्दाफाश कर दिया है । जेल में समय गुजार चुके तमाम भुक्तभोगियों ने बताया की यदि आपके पास पैसा है तो जेल में आपके लिए सब कुछ उपलब्ध है । यहाँ पैसे के बल पर जेल में दारू, मुर्गा, मीट ,गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट,चरस,गांजा, स्मैक यहां तक कि हमें नहीं करना चाहिए औरत की भी सप्लाई हो सकती है । छोटे-मोटे या स्वचालित असलहों की तो लंबाई चौड़ाई भी काफी छोटी है। उत्तर प्रदेश की जेल हो या भारत की तमाम जेलें हो 99% जेलों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रत्येक जेल में लगभग एक या दो या तीन माफिया डॉनों का कब्जा है । जेल के सिपाही हो, चाहे जेलर आम कैदियों को तो डंडे के बल पर हांक तो देते हैं लेकिन खूंखार और बाहुबली अपराधियों की तरफ नजर उठा कर देखने की भी इनकी हिम्मत नहीं है । मुन्ना बजरंगी की हत्या से पूर्व उसकी पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलेआम कहा था कि मेरे पति की हत्या की साजिश रची जा रही है आज की घटना से पूर्व लगभग 3 मई को भी मुन्ना बजरंगी को खाने में दिया गया था ऐसा उसकी पत्नी का आरोप है।

Leave a Reply