मुरादाबाद: मुरादाबाद जेल में बंद संभल के आरोपियों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
मुरादाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना।
जेल में बंद लोगों ने अपने शरीर पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के निशान दिखाएं। पुलिस ने जानवरों की तरह बर्ताव करते हुए लोगों को बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे उनके पूरे शरीर पर पुलिस की मार से काले निशान पड़ गये। लोग दर्द से बिलख रहे थे।
प्रतिनिधिमण्डल ने जेल के जिम्मेदार अधिकारियों से उनके बेहतर इलाज की मांग की। जेल में बंद लोगों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी सभी निर्दोष लोगों की लड़ाई लड़ेगी।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान, नौगंवा सादात विधायक चौधरी समरपाल सिंह, जिला महासचिव मुदस्सिर खान, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव गुलजार अहमद, कादिर खान आदि शामिल थे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता