मूल्यांकन केन्द्रों पर गुरूजनों ने की ताला बन्दी

गाजीपुर- जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडे और गाजीपुर के शिक्षकों का टकराव दिनोंदिन रफ्तार पकड़ता चला जा रहा है। महीनों से चला आ रहा यह टकराव आज उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर तालाबंदी के साथ शुरू हुआ। गाजीपुर के शिक्षक अपनी कई मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलित है। इन मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान, गत वर्ष के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक भुगतान आदि मांगों को लेकर यह टकराव चल रहा है।शिक्षक नेता विनोद सिंह ने कहा कि हम भ्रष्ट जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन कार्य नहीं करेंगे । हम लोग जिलाविद्यालय निरीक्षक को हटा कर ही दम लेंगे ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हमारा स्थानांतरण लखनऊ से होता है , शिक्षकों को लखनऊ जाकर धरना देना चाहिए। शिक्षक नेताओं ने सादात, नन्दगंज, गाजीपुर आदि सात मूल्यांकन केन्द्रों पर ताला बन्दी कर धरना दिया।

Leave a Reply