मेघबरन स्टेडियम के संस्थापक तेजबहादुर सिह का जबाब नहीं
गाजीपुर – बेल्जियम दौरे के लिए भारत की जूनियर हॉंकी टीम (अंडर-23) मे गाजीपुर के खिलाड़ी का चयन हुआ है। जूनियर टीम में करमपुर निवासी राजकुमार पाल को 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस टीम का नेतृत्व दिपसान टिर्की करेंगे। टीम को इस साल कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना हैं। राजकुमार के चयन से गांव में खुशी का माहौल है।
बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम का चयन किया गया। बांग्लादेश की सीनियर टीम को हराने वाली टीम को इसी माह होने वाले बेल्जियम दौरे के लिए चुना गया। जूनियर टीम को सही तैयारियां दिलाने के क्रम में इस मैच का आयोजन किया गया था।
करमपुर निवासी राजकुमार पिछले कई दिनों से हॉकी में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। करमपुर के मेघबरन स्टेडियम के खिलाड़ी राजकुमार के दो भाई दो बड़े भाई जोखन पाल और राजू पाल भी हाकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। खेल में मुकाम पाकर दोनों केंद्रीय कर्मचारी भी हैं। राजकुमार जब सात वर्ष के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई इसके बाद उनकी मां ने मनराजी देवी ने इसकी प्रेरणा दी। मेघबरन स्टेडियम के संस्थापक तेजबहादुर सिंह उसके परिवार के खेवनहार बने और तीनों भाइयों को स्टेडियम में नि:शुल्क प्रवेश देकर प्रशिक्षण दिलाया।