मेडिकल स्टोर सिंडिकेट के आगे ,हार गये ग्रामीण मतदाता

गाजीपुर- अन्ततः लाखों ग्रामिण मतदाताओं के आशाओं पर शहरी मतदाताओं और मेडिकल स्टोर सिंडिकेट की जीत हुई। वैसे भी भारतीय जनता पार्टी पर शहरी मतदाताओं की पार्टी होने का लेबल काफी पुराना है।चिकित्सालय प्रशासन को पुराने जिलाचिकित्सालय मे इमरजेंसी चलाने का कोई आदेश लखनऊ से नहीं आया है । यह कार्य सिर्फ स्थानिय भाजपा नेताओं के दबाव मे हो रहा है।कल 26 मार्च से शहरवासियों की मंशा पूरी होने जा रही है।कल पुराने जिला अस्पताल में मंगलवार से इमरजेंसी सेवा शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। रविवार को अस्पताल की विधिवत साफ-सफाई कराई गई। फिलहाल यहां इमरजेंसी सेवा शुरू की जाएगी, बाद में ओपीडी भी शुरू करने की तैयारी है। इस अस्पताल में फिलहाल तीन की संख्या में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्याज व स्वीपर की तैनाती की गई है। इसमें इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे चलाई जाएगी। प्रत्येक चिकित्सक की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी होगी।