मैजिक और ट्रक की टक्कर में एक की मौत

गाजीपुर -करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के पास बलिया की तरफ से मुहम्मदाबाद की तरफ आ रहे मैजिक को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर मे एक की मौत हो गई तथा चालक सहित तीन घायल हो गए । चालक की हालत गंभीर बनी हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को यूपी 100 पुलिस की गाड़ी से मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के पास रात्रि में लगभग 8:00 बजे एक मैजिक जिसमें चालक सहित 3 लोग सवार थे भरौली कला गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई तथा चालक रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया । मैजिक ड्राइवर के साथी ओमप्रकाश और चिंटू भी घायल हो गए । ट्रक की टक्कर से मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस तरफ दौड़े यहां देखा कि चालक मैजिक में चिपक गया है जिसे आसपास के लोगों ने JCB के माध्यम से खींचकर उसे बाहर निकाला ।इसकी सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय को हुई वे तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । मैजिक पर लिखे गए मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर गाड़ी मालिक ने अपना मेराज नाम बताया। था मेराज ने बताया कि वह सुखपुरा बलिया का रहने वाला है । उसने कहा कि चालक राम बहादुर अपने व्यक्तिगत कार्य से गाड़ी लेकर वलियां गया था लेकिन वह वहां कैसे पंहुचा मुझे कुछ पता नहीं हैं। गंभीर रूप से घायल मैजिक चालक रामबहादुर मठियां सुखपुरा ,वलियां तथा उसके साथी ओंमप्रकाश व चिंटू करनई सुखपुरा बलिया के हैं ।जबकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply