मैनपुर – करण्डा मे उपजिलाधिकारी ने गरीबों मे कम्बल बांटा

गाजीपुर-विकास खंण्ड करण्डा के मैनपुर ग्राम सभा की बनवासी बस्ती मे सभी बनवासीयों मे कंबल का बितरण किया । कंबल बितरण के अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार, कानूनगो करण्डा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, लेखपाल केशवप्रसाद ,पतिराम यादव,संजय दुबे, शिवमुरत बनवासी, विधायक, पखंडी बनवासी,कैलाश बनवासी, तेतरी बनवासी, संजीव गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे।
मैनपुर मे कंबल बितरण के बाद टीम तुलापट्टी उर्फ ब्राम्हणपुरा पंहुची वहां पर भी 20 गरीब लोगो मे कंबल का बितरण उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।