मोदी मंत्रिमंडल मे गाजीपुर नं० 1 बाना

दिल्ली-केन्द्र सरकार मे मंत्री बने महेन्द्र नाथ पन्डेय गाजीपुर के सादात ब्लॉक के पक्खनपुर (मिर्जापुर)के निवासी स्व०सुधाकर पान्डेय के पुत्र है ।वर्ष 1977 मे काशी हिन्दु विश्वविद्यालय क्षात्र संघ के महामंत्री रहे। वर्ष 1991 मे सैदपुर विधान सभाक्षेत्र से विधायक वने तथा कल्याण सिह मंत्रीमंडल मे स्वास्थ्य मंत्री वने।

image

वर्ष 1996 मे कल्याण सिह मंत्रीमंण्ल मे पंचायती राज्य मंत्री वनाये गये। पंचायत राज्य मंत्री  रहने के दौरान सैदपुर विधान सभा मे इन के द्वारा कराये गये विकास कार्य को जनता ने सदैव सम्मान पूर्वक याद किया है। कलराज मिश्रा भले ही देवरिया का संसद मे प्रतिनिधित्व करते हो लेकिन जन्मभूमि गाजीपुर ही है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का गृह जनपद गाजीपुर ही है। गाजीपुर हिन्दुस्तान प्रथम ऐस जनपद है जिसके  तीन-तीन लाला केन्द्रीय मंत्रिमंडल है।

Leave a Reply