मोदी सरकार ने किया घर का चिराग गुल
गाजीपुर – ग्रामीण और शहरी सभी हैरान-परेशान है कि अपने देश मे क्या हो रहा है, सब से अधिक परेशान है ग्रामिण उपभोक्ता । भारत सरकार के नये फरमान के चलते अब ए०पी०एल० कार्डधारकों को मिट्टी /केरोसिन का तेल नही मिलेगा । गंवई राजनित के चलते ग्राम प्रधान, सचिव और कोटे दारो ने आपसी मिली भगत से गाँव के कमजोरो व गरीबो को ए०पी०एल० कार्ड से नवाज और अमीर व दबंगों को बी०पी०एल० तथा अनत्योदय कार्ड से लाभानवित किया। ग्रामिण आबादी 70 % भाग आज भी चूल्हे पर लकडी व गोंईठा ( कंड्डा) से खाना बनाता है , आज भी घर मे चिराग जलाने के लिये 70 % आबादी मिट्टी के तेल /केरोशिन के तेल पर आश्रित है।