मौत उसे कानपुर से मैनपुर -करण्डा मे खिंच लाई

गाजीपुर जनपद के करण्डा थाना क्षेत्र के मैनपुर चट्टी पर कानपुर देहात जनपद के ग्राम सरदारपुर थाना क्षेत्र सिकन्दरा निवासी सुरेन्द्र पाल पुत्र बटट्न आयु 30 वर्ष ,ठेले पर चाट फुल्की की दुकान लगाता था। कल सांम 8 बजे के लगभग सुरेंद्र अपना ठेला लेकर किराए के आवास पर जा रहा था। गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे सुरेन्द्र सहित ठेले को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भींषड था कि वह स्कार्पियो उसे 200 मीटर दुर ठेले सहित उछाल दिया । सुरेंद्र की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply