गाजीपुर- वाराणसी- छपरा रेल मार्ग पर राजापुर -परसा गांव के पास आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे वाराणसी से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन ढोडाडीह रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी कि , उसी समय ट्रेन के इंजन के सामने से एक भैंसा टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन में बैठे हुए सभी यात्रियों को जोरदार का झटका लगा। ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर दुर्घटनाग्रस्त भैंसे के अवशेष को यात्रियों के सहयोग से बाहर निकाला । ट्रेन से अवशेष बाहर निकालने के बाद ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन को आगे ले जाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ट्रेन टस से मस नहीं हुई। ढोंडाडीह स्टेशन पर रोकी गई छपरा – लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन को मंगा कर पैसेंजर ट्रेन को वापस ढोंडाडीह रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा करने के बाद छपरा -लखनऊ एक्सप्रेस को आगे रवाना किया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma