यहां है सिर्फ नाम का वाईफाई ?

गाजीपुर-यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मण्डल द्वारा दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह पहले डिजिटल इंडिया के तहत वाईफाई इंटरनेट तो लगा दिया है लेकिन लगने एक दिन बाद ही कार्य करना बन्द कर दिया। जिससे यात्रियों को वाईफाई की सुविधा नहीं मिलने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। संचार विभाग के जमानियां के अधिकारी एके चौधरी ने बताया कि इसका कनेक्शन जनरल लाइट से किया गया है जब जनरल लाइट रहेगी तभी यह कार्य करेगा। फिर भी इसकी शिकायत दानापुर के विभागीय अधिकारियों से कर दिया गया है।