युवक को मार-पीट कर 20 हजार की छिनैती
गाजीपुर-थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव नहर पुलिया पर दिनदहाड़े एक युवक को मनबढ युवकों ने अनायास जमकर मारपीट कर अचेत करते हुए उसके पास मौजूद सोने कि जंजीर, मोबाइल फोन, सोने की अंगुठी व बीस हजार रुपये नगद छिन लिया गया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र संतोष सिंह अपने बाईक से आज दिन रविवार दोपहर में मऊ जनपद बाजार करने जा रहा था कि तभी बिजौरा गांव के पास नहर पुलिया के पास पहुचा ही था कि सामने से आ रही छोटी बालिका को बचाने में लड़खड़ा कर गिर गया। तभी बगल में मौजूद पांच युवक मौके पर पहुंचे और राकेश को गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट कर अचेत करते हुए उसके पास मौजूद सोने कि जंजीर, मोबाइल फोन, सोने की अंगुठी, और बीस हजार रुपये नगद छिन फरार हो गए। किसी ग्रामीण ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को थाने लाई। पूछ- ताछ करने के बाद प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। जहां गंभीर हालत होने पर राकेश सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संम्मपूर्णानंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह मामला संग्धिद लग रहा है। फिर तहरीर के आधार पर बिजौरा गांव निवासी बबलू राजभर व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कि जा रही है