रंगदारी मांगने वाला , रंगबाज गिरफ्तार

गाजीपुर– रेलवे की ओर से हामीद सेतु के बगल में ताड़ीघाट रेलवे लाइन और सिटी रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए गंगा पर रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है । रेल कम रोड ब्रिज सड़क का निर्माण कार्य, कार्यदाई संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया जा रहा है। कंपनी के एचआर मैनेजर जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के चकसर गांव निवासी विनोद तिवारी के मोबाइल पर बीते 1 मार्च को 1 लाख की रंगदारी देने के लिए फोन आया था। ऐसा ना करने पर कार्य बंद करा कर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी । इस घटना से आहत , भयभीत व परेशान विनोद तिवारी ने गाजीपुर पुलिस को लिखित तहरीर दिया । तहरीर मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में लग गई । मोबाइल नंबर के आधार पर मेदनीपुर गांव के रजत सिंह नामक दबंग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply