रंजिश मे हुई मार-पीट कई घायल
गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर में पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत छह घायल हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। शरीफपुर निवासी राजकुमार का काफी समय से गांव के ही अवधेश से विवाद चलता है। राजकुमार का आरोप है कि मंगलवार की सुबह अवधेश अपने साथ रस्तीपुर निवासी नन्दलाल, मस्तान, शादियाबाद के जबरापार के अजय संग लाठी डंडा लेकर आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर उन्हें मारना- पीटना शुरू कर दिए। राजकुमार, प्यारेलाल के मध्य बीच – बचाव करने आई राजकुमार की पत्नी जलसा विन्द घायल हो गईं। वहीं बचाव करने में उन्होंने दूसरे पक्ष के नन्दलाल को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के मौके पर पहुंची पुलिस नन्दलाल व राजकुमार को पकड़कर थाने लाई है।