रफ्तार का कहर , बाईक सवार की मृत्यु

गाजीपुर-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के धरवारकला गांव के पास कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर शुक्रवार को स्कार्पियों और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात घायल को मऊ जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियों चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।