राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला आज

गाजीपुर- जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर व राजकीय आईटीआई गाजीपुर एंव कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज 27 नवंबर
को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0 प्रजापति ने बताया है कि इस मेले में प्रतिभागी कम्पनियां/नियोजक, एस0एल0बी0सिक्योरिटी सर्विस प्रा0लि0
हरियाणा, जी0फोर0एस0सिक्योरिटी सेल्यूशन्स इण्डिया प्रा0लि0 हरियाणा द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, जयाशक्ति बायो टेक्नालाजी प्रा0लि0, ओम हिमालयन एग्रो टीच प्राईवेट लि0, विनुथना फर्टिलाईजर्स वाराणसी, एक्सजेन्ट एक्वा
प्रा0 लि0 द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटीव एवं एल0 आई0सी0 गाजीपुर द्वारा अभिकर्ता एवं अन्य पदो पर चयन किया जायेगा। नियोजकों/कम्पनियों द्वारा
अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पेार्टल-(sewayojan.up.nic.in) पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त् सेवायोजन पोर्टल पर अपश्न आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर आधार कार्ड एंव समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल
प्रमाण-पत्रो/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु सेवायोजन
कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply