राजकुमार गौतम बनाम विजय मिश्रा के भाग्य का फैसला 7 दिसंबर 2016को, हाईकोर्ट करेगा
गाजीपुर सदर विधान सभा और गाजीपुर सदर विधायक का फैसला माननीय उच्च न्याय इलहाबाद अब 7 दिसंबर 2016 को करेगा। दिनांक 24 -10-2016 को डाँ० राजकुमार सिह गौतम द्वारा माननीय उच्च न्याय मे योजित याचिका संख्या 09/2012 पर सुनाई करते हुए ,गाजीपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया था कि ” कर्मचारी मतदाताओं द्वारा डाले गये मतपत्रो के चारो बक्से हरहाल मे 21 नवंबर तक हाईकोर्ट के रजिस्टर के कार्यालय जमा करा दिया जाय । मा० हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन मे गाजीपुर सदर एस.डी.एम. ने दिनांक 18-11-2016 को चारो बक्से हाईकोर्ट मे जमा करा दिया। हाईकोर्ट ने आज 25 नवंबर को मामले की सुनवाई पहले से ही तय कर रख्खा था जिससे गाजीपुर के लोगों को हाईकोर्ट मे ही मतगणना होने का पुरा भरोसा हो चला था। लेकिन 3 शाल तक सुप्रीम कोर्ट मे सपा उम्मीदवार व वर्तमान मंत्री के द्वारा लटकाने के बाद , आज हाईकोर्ट ने कडा रूख अपनाते हुए मंत्री विजय मिश्रा के अधिवक्ता को निर्देश दिया कि ‘ 7 दिसम्बर को आप उपस्थित रहेगें या नही , मामले का निपटारा कर दिया जायेगा।