राजनैतिक दबाव मे इमरजेंसी सेवा पुनः पुराने अस्पताल मे चालू
गाजीपुर- राजनैतिक दबाव किसे कहते है और यह कैसे काम करता है इसका प्रत्यक्ष नमुना गाजीपुर मे आज मंगलवार को देखने को मिला। मंगलवार को 12 घंटे के लिए इमर्जेंसी पुराना जिला अस्पाताल चालू कर दिया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि यहां पर दो डाक्टरों की तैनाती की गयी है और छह बेडों की व्यवस्था की गयी है। दो अप्रैल के बाद से 24 घंटा इमर्जेंसी सेवा दी जायेगी। इस समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर सीएमएस डा. एस प्रसाद, मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नागमणि मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, मुन्ना राय, अजय कुशवाहा, गर्वजीत सिंह, पहलाद पांडेय, कमलेश सिंह लाला आदि लोग उपस्थित थें।