राजस्थानी ट्रक ड्राइवर औडिहार के गंगा मे डूबा

392

गाजीपुर – औड़िहार गांव स्थित आदित्य घाट पर सोमवार को तीसरे पहर गंगास्नान करते वक्त ट्रक चालक डूब गया। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने उन्हें बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। राजस्थान के कोठपुतली तहसील के परागपुर थाना क्षेत्र के बिथलोढ़ा गांव निवासी अशोक गुर्जर (27) पुत्र रामेश्वर ट्रक चलाता था। वह मिर्जापुर से गिट्टी लादकर गाजीपुर की तरफ जा रहा था। नोइंट्री के कारण ट्रक औड़िहार में रोक दिया गया। समय ज्यादा होने के कारण वह नहाने के लिए औड़िहार स्थित आदित्य घाट पर चला गया। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। चीख सुनकर जब तक घाट पर मौजूद मल्लाह उसे बचा पाते वह डूब गया। उसके साथ ट्रक पर रहने वाले खलासी ने घरवालों को सूचना दी। पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर चला गया

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries