राजेश कुशवाहा को सदर से विधायक बना दिजीयेगा , मै विधायक हो जाऊंगा

2255

गाजीपुर उत्तर प्रदेश मे इस समय चुनावी घमासान अपने चरम पर है , इसी की नवीन कडी मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गाजीपुर के लंका मैदान मे आना हुआ। सदर प्रत्याशी राजेश कुशवाहा को विजयी बनाने की अपील करते हुए पुर्व विधायक डा० राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों ने गाजीपुर सदर सीट पर संभावित बिजेता उम्मीदवार की तलाश मे सर्वे कराया था और सभी राजनैतिक दल द्वारा कराये गये सर्वे मे मेरा नाम सब से उपर था। लेकिन भाजपा और बसपा दोने मे व्यक्ति विशेष के कारण मुभे टिकट नही मिला। डा०राजकुमार सिह गौतम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये सम्मान पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि  ” आप गाजीपुर सदर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भाई राजेश कुशवाहा को विजयी बना देना , मै मान लूंगा कि मै विधायक हो गया ” ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries