राज्यसभा मे मायावती की दहाड,स्तीफा देने की धमकी

1386

आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  व उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम कर बवाल कटा। आज राज्यसभा मे जब मायावती विना अनुमति के बोलने लगी तो राज्यसभा सभापति ने उन्हे बोलने से बार-बार रोका , इस से मायावती काफी भडक गयी। अपनी नाराजगी को ब्यक्त करते हुए मायावती ने कहा ” इसी तरह से जब कानून मंत्री रहते हुए बाबा साहब को बोलने नही दिया गया तो बाबा साहब ने कानून मंत्री पद त्याग कर दिया था ,,। उत्तर प्रदेश मे दलितो और आल्पसंख्यको पर आये दिन अत्याचार ,हत्या और बलातकार हो रहा है और सच्चाई छुपाने के लिये मुझे वहाँ जाने से रोका जा रहा है। अगर यही परिस्थीती रही और मुझे राज्यसभा मे बोलने से रोका गया तो मै राज्यसभा की सदस्यता दे दुगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries