रामनाथ कोविद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, मतदान आज और मतगणना 20को

लखनऊ-  भारत के14 वे राष्ट्रपति के लिये मतदान की सारी तैयारी लगभग पुरी है। प्रत्येक राज्य के राजधानी मे विधायकों के मतदान हेतू मतदान स्थल तैयार है। मतदान प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ हो कर सांम 5 बजे तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के विधायको के लिये मतदान स्थल विधान सभा के तिलक हाल मे बनाया गया है। महामहिम के चूनाव हेतू आज मतदान होगा और मतगणना 20 जूलाई को होगा। एन.डी.ए.के उम्मिदवार रामनाथ कोविद और यू.पी.ए. की उम्मिदवार मीरा कुमार है। मीरा कुमार स्व० जगजीवन राम की सुपुत्री है। भारतीय विदेश सेवा के अन्तर्गत कई देशो मे अपनी सेवा दे चूकी है। इस के अलावा लोक सभा स्पीकर, केन्द्रीय मंत्री भी रह चूकी है। एन.डी.ए. उम्मिदवार रामनाथ कोविद एक सामान्य दलित परिवार से सम्बन्ध रखते है। वकालत इनका मुख्य पेसा रहा है । दो बार राज्यसभा सांसद रहे है। भाजपा दलित प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चूके है।

Leave a Reply