राम मंदिर को लेकर केन्द्र कर रही है वादा खिलाफी- तोगड़िया
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लगातार हो रही देरी के लिए प्रवीण तोगडिय़ा ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हम राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में कानून लेकर आएगी। सरकार अब लोगों को कोर्ट की राह देखने को कह रही है। हिंदुओं की बेरोजगारी, आत्महत्या, यहां बंद होते कारखाने और लगातार पिछडऩे को मुद्दा बनाते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश चल रही है और सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है। प्रवीण तोगडिय़ा ने सरकार से सवाल किया कि जब कारसेवा शुरू की गई उस वक्त क्यों कोर्ट की राह नही देखी गयी। आरोप लगाया कि देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए ही कारसेवकों को आगे किया गया। अब जब सरकार बन गयी तो सरकार उस बलिदान को भूल गयी है।