राम राज्य मे भगवान राम भी असुरक्षित , कासिमावाद-गाजीपुर 

गाजीपुर के कासिमाबाद थान के अन्तरगत आने वाले ग्राम इंदौर मे , बेखौफ चोरों/ मुर्ती तस्करों ने सैकडों वर्ष पुराने मंदिर से भगवान राम जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मुर्ती पुजरी/महंथ बाबा गौतम दास जी की हत्या कर लूट ले गये। मृत पुजारी की लास देखने से लगता है कि लूटेरो ने गला घोंट कर हत्या किया। महंथ की हत्या और भगवान राम,जानकी और लक्ष्मण की मुर्ति चोरी की घटना आस-पास के गाँवो मे जंगल की आग की तरह फैलने पर ग्रामिणों की काफी भीड इक्टठा हो गयी है। मामला धार्मिक आस्था से जूडा होने के कारण सुचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे व जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री दल-बल के साथ मौका-ए-बारदात पर पहुँच कर स्थित को नियंत्रण मे कर लिया है।

Leave a Reply