राहुल की खाट,कहीं लगा न दे बीजेपी की UP मे बाट

image

गाजीपुर मे स्व० राजीव गान्धी के सुपुत्र और भारत के भावी प्रधानमंत्री राहुल गान्धी के खाट सभा मे जितनी आम आदमी व किसानो की भीड उमड रही है उसने भाजपा ,सपा व बसपा की होस उडा दिया है। जिस सहजता से राहुल गान्धी आमजन से मिल रहे है वह आमजन के दिल को छू जा रहा है।
गाजीपुर के भडसर मे राहुल गान्धी के कार्यक्रम मे पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी। राहुल के सभा मे अमिताभ अनिल दुबे ,डाँ० मार्कंडेय सिह, सहित कांग्रेस के स्थानिय नेताओं के साथ-साथ देश,प्रदेश और पुर्वांचल के नेताओं की काफी भीड थी ।

Leave a Reply