रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का आफिस स्वाहा
गाजीपुर – सैदपुर नगर के मुख्य बाजार में स्थित रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच आफिस में शुक्रवार की रात शार्ट-सर्किट के चलते आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग किसी तरह बुझाया गया लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था।
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ब्रांच आफिस नगर के मुख्य बाजार में छोटी सब्जीमंडी के सामने है। रोज की भांति शाम को आफिस बंद कर दी गई। रात करीब आठ बजे शार्टसर्किट से आग लग गया। धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने कंपनी के अधिकारी दुर्गेश जायसवाल को फोन किया। सूचना पर दुर्गेश पहुंचे और आनन-फानन में शटर खोला तो आग की लपटे तेज थी। पहले तो बिजली कटवाकर बाल्टी-बाल्टी पानी फेंका गया। कुछ देर बाद आफिस के बगल में स्थित घर से समरसेबुल का पाइप लेकर आग बुझाया गया। अगलगी में सभी केबिन, दस कुर्सियां, सात फैन, दो कंप्यूटर के जलने के अलावा प्लास्टिक का सारा सामान पिघल गया। करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ