रू० 18 करोण , तोहऊं लूटा हमऊ लूटी,लुटले क आजादी बा

image

गाजीपुर- गाजीपुर -चोचक पुर संम्पर्क मार्ग के लिये शासन से 18 करोण का बजट अवमुक्त किया गया है। गाजीपुर से चोचक पुर की दुरी 18 कि०मी०है यानि प्रत्येक किलो मीटर पर लागत रू० 1 करोण है। टेनडर फार्म मे गाजीपुर 0 कि०मी० से 4 कि०मी० तक सडक के दोनो तरफ एक-एक मीटर चौडा करना है लेकिन मानक के खिलाफ कही 1 मीटर तो कही 3 मीटर (विकास भवन चौराहे के पास) चौडा किया जा रहा है । लूट का आलम ये कि  5 % कमीसन यानि 90 लाख बाबा जी के पास पहुंच चूका है। अब जेई , एई ,एक्सीएन और ठेकेदर के नहाने और खाने की वारी है। पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम के प्रतिनिधी विनोद शर्मा का कहना है कि ” गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग के निर्माण पर हमारी नजर है, यदि मानक के विपरीत कार्य होगा तो  हम जेई,एई,एक्सीएन  सहित ठेकेदार के खिलाफ 156/3 के तहत नामजद F.I.R. दर्ज करायेगे।

Leave a Reply