रू०1000 और 500 पर बैन क्या लगा ,लोगों पर आ गयी आफत

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 8 नवंबर की रात्रि से रू 1000 और 500 पर बैन क्या लगाया ,आम लोगों पर आफत आगयी । बाईक मे 100रू का पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप पर जाओ तो वह 500 का नोट देखते ही कहता है कि छुट्टे लाओ। दवाई के दुकानों पर जाओ तो छूट्टे लाओ, दारू के दुकान पर जाओ तो छूट्टे लाओ। 1000 या 500 के छुट्टे के चक्कर मे कई जगह मार-पीट तक हो गयी।