रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला
गाजीपुर – दिलदारनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में भक्सी गांव के डेरा के पास अप लाइन रेल पटरी पर गुरुवार की सुबह करीब 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुबह ग्रामीण जब रेल पटरी की ओर गए तो देखा कि एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दिलदारनगर थाने पर दिया। ग्रमीणों सूचना पर उपनिरीक्षक अनिल पांडेय पहुंचे और छानबीन किए। उन्होंने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।