रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात ब्यक्ति शव

गाजीपुर – माहपुर और सादात रेलवे स्टेशन के बीच पिपनार गांव के पास रेलवे लाइन पर आज सुबह ग्रामीणों ने लगभग 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव देखा। इसकी जानकारी होते ही मौके पर दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। पहचान न होने पर लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। अधीक्षक से इस मामले से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का बायां पैर जहां गायब था, वहीं उसके तन पर कोई कपड़ा नहीं था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद उसकी शिनाख्त करने में करने जुट गई। इस संबंध में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शिनाख्त का प्रयास जारी है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक पैर न होने पर आशंका जताया कि हो सकता है कि कोई जानवर एक पैर लेकर चला गया हो

Leave a Reply