रेल ट्रैक जाम कर रेल मंत्री से मिले ग्रामीण
गाजीपुर – करंडा विकासखंड के मुडवल के पास स्थित एकलां गांव व आसपास के लोगों को आवागमन के लिए रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया का उपयोग करते है। बडी पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा होकर, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के स्पेशल सैलून को रोक दिया । इसकी खबर जैसे ही रेलवे व जिला प्रशासन को हुई आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया । इस दौरान ग्राम वासियों ने रेल राज्य मंत्री को संबोधित एक पत्रक भी सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा के एकला मौजे के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है। पोल संख्या 139- 01 के पास रेलवे ट्रैक के नीचे एक छोटी पुलिया पानी निकालने के लिए बनी है इसी पुलिया के नीचे से लोग ट्रैक पार करते हैं , जिससे वह लोग घायल हो जाते हैं । लोगों ने वहां पर एक बड़ी पुलिया बनवाने की मांग किया ताकि लोगों को आने जाने का रास्ता सुलभ हो सके।