रेल राज्य मंत्री से जखनियां के अधिवक्ता और शिक्षक नाराज

गाजीपुर- औड़िहार से मऊ के बीच स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए व्यापारियों व अधिवक्ताओं ने बिते दिनो रेल राज्यमंत्री को पत्रक दिया था, लेकिन आज तक ट्रेन का ठहराव नहीं हो सका है। जबकि जखनियां स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के सभी मानक को पूरा करता है। क्षेत्रीय लोगों को इलाहाबाद जाने व आने के लिए कोई दूसरी ट्रेन नहीं है। जखनियां तहसील से बनारस व मऊ आने-जाने के लिए ट्रेन रूट ही अच्छा है, क्योंकि यहां से बस नहीं चलती है। तहसील बार संघ के अध्यक्ष राम जी यति ने बताया कि चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव के लिए हम लोग रेल राज्य मंत्री को कई बार पत्र दिया, लेकिन सफला नहीं मिली। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान मिश्र ने बताया कि इस ट्रेन का ठहराव हो जाने से छात्रों को सुविधा मिलेगी। जखनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेन्द्र पांडेय ने कहा कि जनहित में चौरी चौरा एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिए

Leave a Reply